एक हजार से कम के रूम रेंट को जीएसटी से बाहर रखा जाय : भूपेंद्र जैन

0
132

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। ललितपुर होटल एसोसियेशन द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी आलोक कुमार को सौंपा गया। ज्ञापन में एक हजार रुपया से कम के होटल के कमरो को जी.एस.टी. के दायरे में लाये जाने पर विरोध जताते हुये सरकार से इस टैक्स को वापिस लेने की अपील की गई। एसोसियेशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि सरकार का यह निर्णय न सिर्फ कम आय वाले व्यक्तियों तथा पर्यटकों पर अतिरिक्त बोझ डालेगा, बल्कि छोटे छोटे होटल संचालकों पर भी प्रतिकूल असर डालेगा। इसी क्रम में उपस्थित नगर के प्रमुख होटल मालिकों से जिलाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने वार्ता करते हुये ललितपुर में आने वाले पर्यटकों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि ललितपुर मे पर्यटन विकास की असीम संभावनाए है और जनपद में पर्यटन बढ़ावा दिये जाने के लिये शासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहा है। उन्होंने जनपद के होटल मालिको से अपेक्षा की वह अपने स्तर से भी स्थानीय पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार करें तथा आने वाले पर्यटकों को ठहरने व खाने की उच्च स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि जिले में पर्यटन विकास के लिए शासन द्वारा कोई कसर नही छोड़ी जायेगी। इस अवसर पर होटल एसोसियेशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार जैन (दि ग्रांड सिद्धि होटल), महामंत्री अवध बिहारी उपाध्याय (प्रीति होटल), कोषाध्यक्ष सतीश जैन (आनन्द रेजीडेंसी), राजेश अग्रवाल (आकाश होटल), नवीन जैन (बुन्देलखण्ड होटल), मुनिराज (राधिका होटल), देवेन्द्र चतुर्वेदी (आर्यन होटल), सद्धक्ष डयोढिय़ा (शुभ हेविन होटल), अभिषेक सराफ (पारस होटल), जय नारायण शर्मा (गोपाल लॉज), सत्यनारायण पाराशर (श्रीसीताराम होटल) आदि होटल मालिक उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here