Thursday, July 31, 2025
spot_img
HomeMarqueeबी बी ए यू सैटेलाइट कैम्पस के आवासीय भवनों की छत डैमेज,...

बी बी ए यू सैटेलाइट कैम्पस के आवासीय भवनों की छत डैमेज, बड़ी दुर्घटना के खतरे बढे

बी बी ए यू के सैटेलाइट कैम्पस टीकरमाफी के आवासीय भवनों की स्थिति बहुत खराब है ‌। जर्जर भवनों की छत के प्लास्टर टूट टूट कर नीचे गिर रहे हैं। बारिश के मौसम में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। डायरेक्टर और यूनिवर्सिटी प्रशासन भवनों की मरम्मत के मामले में बिल्कुल बेखबर है।

मंगलवार को आवासीय भवन के फ्लैट नंबर तीन की छत से प्लास्टर के टुकड़े अचानक छत से नीचे गिरने लगे। डा योगधर पांडेय बाल बाल बचे। कंक्रीट का एक टुकड़ा एक अन्य कार्मिक के पैर के पास गिरा, कुदरत की कृपा रही कि दोनों को चोट नहीं आई।

गौरतलब है कि संस्थान के आवासीय भवनों की हालत जर्जर है। विश्व विद्यालय प्रशासन की ओर से यहां एक सब रजिस्ट्रार भी नियुक्त हैं। डायरेक्टर इस समय चिकित्सीय अवकाश पर हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular