दिल्ली में पहली तेज बरसात: एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की छत गिरी, एक की मौत, आठ घायल

0
112

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह तेज बरसात के बीच पालम स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल -1 की छत का एक हिस्सा गिर गया। इसके चपेट में आई तीन गाड़ियां मलबे में दब गईं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। सूचना मिलते ही दमकल और एयरपोर्ट स्टाफ ने सभी को अस्पताल पहुंचाया । दमकल कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया था कि कई गाड़ियों को नुकसान हुआ है।

दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक सुबह करीब 5ः30 बजे छत का हिस्सा गिरने की सूचना मिली। तीन गाड़ियों फौरन भेजा गया। सूचना में कहा गया था कि आईजीआई एयरपोर्ट के टी-1 की छत का कुछ हिस्सा अचानक नीचे आ गिरा। इसकी वजह से वहां खड़े टैक्सी चालक चपेट में आ गए। उधर, इस हादसे की वजह से उड़ानों पर असर पड़ा है या नहीं, इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here