रोहतकः पुंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह गोलन ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में थामा कांग्रेस का हाथ

0
109

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को समर्थन दे चुके पुंडरी से विधायक रणधीर सिंह गोलन ने आखिरकार बुधवार को कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया।

रोहतक स्थित भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर पहुंचे रणधीर सिंह गोलन को पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पटका पहना कर पार्टी में शामिल कर लिया । हुड्डा ने कहा कि रणधीर गोलन पुराने मित्र हैं और उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस का वर्चस्व हरियाणा में बढ़ रहा है, उसी के साथ कांग्रेस पार्टी का कुनबा भी बढ़ता जा रहा है।

रणधीर गोलन का कहना है कि भाजपा से उन्होंने समर्थन वापस ले लिया था और आज वह कांग्रेस पार्टी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रहनुमाई में शामिल हुए हैं। इसके लिए हमारी कोई शर्त नहीं है और हम पूरे हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रचार करेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here