मेरठ में सपा विधायक के रिश्तेदार के घर 40 लाख का डाका

0
115

लोहिया नगर थाना क्षेत्र के उमर नगर में बुधवार की देर रात बदमाशों ने सपा विधायक रफीक अंसारी के रिश्तेदार के घर धावा बोल दिया। इसके बाद परिवार को बंधक बनाकर सोने-चांदी के आभूषण और नगदी समेत 40 लाख की डकैती को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

लोहिया नगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी चौकी के पास उमर नगर में धागा कारोबारी शादाब परिवार के साथ रहते हें। घर में ही उनकी धागे की दुकान है। बुधवार की देर रात चार मोटरसाईकिलों पर सवार सात बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे और शटर को गिरा दिया। बदमाशों ने शादाब के बेटे अरहम को गन प्वाइंट पर ले लिया और घर के अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद बदमाशों ने गन प्वाइंट पर शादाब, उसकी पत्नी शबारा, पिता मकसूद, मां सईदा, बेटी दीमिया व अलीजा, भाई शाह फैसज, उसकी पत्नी अरसी और दो बच्चों को एक कमरे में बंधक बना लिया।

बदमाशों ने शादाब से सभी अलमारी की चाबी ले ली और लगभग दो घंटे तक पूरे घर को लूटा। आधी रात के बाद बदमाशों के फरार होने के बाद परिवार ने शोर मचा दिया और पड़ोसियों ने कमरे का गेट खोला। बदमाश घर से सोने-चांदी के आभूषण व नगदी समेत 40 लाख रुपए कीमत का सामान ले गए। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, लोहिया नगर इंस्पेक्टर संजय पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शादाब सपा के शहर विधायक रफीक अंसारी के समधी का समधाी है। सपा विधायक ने इस मामले में एसपी सिटी से बात करके बदमाशों को पकड़ने की बात कही।

एसपी सिटी के अनुसार, बदमाशों की तलाश में पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की मोटरसाईकिल के नंबरों और उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here