लूट की घटना का फर्दाफाश, लूटी गयी लग्जरी वाहन बरामद

0
149

 

अवधनामा संवाददाता

अवैध शस्त्र के साथ दो अन्तर्जनपदीय लूटेरे गिरफ्तार
कुशीनगर। हाटा कोतवाली पुलिस ने अन्तर्जनपदीय लूटेरे गैंग का पर्दाफाश करते हुए लूटी गई लग्जरी वाहन के साथ दो लूटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस इन अभियुक्तों के पास से अवैध असलहा भी बरामद की है। इस अभियान में स्वाट और सर्विलांस टीम भी सहयोग कर रही थी।
गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाटा, स्वाट एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा देवरिया मोड के पास से लूटी गयी एक अर्टिंगा कार के साथ दो अन्तर्जनपदीय लूटेरे आदर्श मिश्रा पुत्र सेतवान मिश्रा निवासी हरदिया पिछौरा थाना गीडा जनपद गोरखपुर व विपिन कन्नौजिया पुत्र रामानन्द कन्नौजिया निवासी दौनाडीह थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त आदर्श मिश्रा के पास से एक कट्टा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुट गई।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 रणजीत सिंह भदौरिया थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर, निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार यादव, निरीक्षक अमित कुमार शर्मा प्रभारी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर सहित तमाम पुलिस कर्मी शामिल रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here