लखनऊ। संदिग्ध परिस्थितियों में बंद घर में हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

0
152

लखनऊ। राजधानी के कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुबह एक व्यापारी के घर में चोरी की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने निरीक्षण कर पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी के सेक्टर डी 1 मकान संख्या 459 में पेशे से दुबग्गा मंडी में आढ़त का कारोबार करने वाले रामकुमार पांडेय पुत्र जगदीश प्रसाद अपनी पत्नी रिंकू व साली रंगोली के साथ रहते है। पीड़ित कारोबारी के मुताबिक वह पूरे परिवार के साथ घर में ताला बंद कर अमीनाबाद खरीदारी करने गए थे और देर शाम वापस लौटे थे।

घर के मुख्य द्वार समेत कमरों में ताला लगा हुआ था लेकिन आलमारी में रखा 50 हजार नगद व लगभग 10 लाख के ज्वैलरी गायब थी जिसकी जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी है। वहीं कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी के मुताबिक चोरी संदिग्ध है पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here