बैंक मित्र के साथ गन प्वाइंट पर लूट

0
254

अवधनामा संवाददाता

सुमेरपुर हमीरपुर। सुमेरपुर थाना क्षेत्र में आज एक बैंक मित्र के साथ लूट की वारदात हुई है। इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची हुई थी, जिसने पूछताछ करते हुए जांच पड़ताल की है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। लूट की यह वारदात सुमेरपुर थाना क्षेत्र में देवगांव रोड पर हुई है। यहां कुंडौरा गांव का रहने वाला बैंक मित्र सुशील सिंह जो आज सुबह इंडियन बैंक से पैसा निकाल कर देवगांव जा रहा था। तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे गन प्वाइंट पर लेते हुए उसका बैग छीन लिया। सुशील कुमार ने बताया की वह चार साल से देवगांव में बैंक मित्र का काम कर रहा है। आज सुबह वह इंडियन बैंक से पैसे निकाल कर देवगांव जा रहा था। रास्ते में उसे पल्सर सवारों ने ओवरटेक किया, जबकि दो बाइक सवार पहले से घात लगा कर घटना स्थल में मौजूद थे। चारों ने उसे गन प्वाइंट पर ले लिया मारा पीटा और उसका बैग छीन लिया। बैग में लैपटॉप मोबाइल कागज़ात और चेकबुक सहित सवा लाख रुपए थे जो लुटेरे लेकर फरार हो गए हैं। लूट की सूचना पर सुमेरपुर थाना पुलिस सहित पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे, जिन्होंने पूछ ताछ करते हुए जांच पड़ताल की है। सीओ सदर राजेश कमल ने बताया की देवगांव रोड पर बैंक मित्र के साथ लूट हुई है। लूट करने वाले नकाबपोश थे, इस लूट का जल्द अनावरण हो इसके लिए कई टीमें लगाई गई हैं।
फोटो :

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here