भीषण ठंड में देर रात गली-गली घूमकर असहाय व्यक्तियों को दे रहे सहारा

0
65
शीतलहर से बचाव हेतु जनपद में खुलवाए 14 शेल्टर होम, सार्वजनिक स्थलों पर जल रहे अलाव
यात्रियों व राहगीरों के ठहरने हेतु 100 बिस्तर वाला सर्वसुविधायुक्त शेल्टर होम भी तैयार
शेल्टर होम्स में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम
जनपद के स्वयं सहायता समूह से भी आह्वान, असहाय व्यक्ति दिखे तो शेल्टर होम तक पहुंचाएं
 
ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी इस भीषण ठंड में अपनी टीम के साथ रात को गली-गली में घूम कर गरीबों और असहयों, जिनके पास रात गुजारने का कोई इंतजाम नहीं हैं, उन्हें जनपद में स्थापित शेल्टर होम्स में भेजकर उनकी मदद कर रहे हैं। नवंबर और दिसंबर कि इस भीषण सर्दी में जहां दिनभर के कामकाज के बाद हर कोई अपने घरों में आराम कर रहा होता है। वहीं ललितपुर में जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी देर रात शहर की सड़कों पर निकलते हैं, और गली-गली में घूम कर यह सुनिश्चित करते हैं कि कहीं कोई गरीब और असहाय व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर तो नहीं। और अगर ऐसा कोई व्यक्ति नजर आता है तो उसे खुद अपने वाहन में बिठाकर आश्रय स्थल में छोडऩे जाते हैं। इसके साथ ही अधिकारियों को भी निर्देशित करते हैं कि रेंडम आधार पर गली-गली घूम कर ऐसे व्यक्तियों की मदद करें। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जनपद के स्वयं सहायता समूहों से भी अपील की है कि उन्हें ऐसा कोई असहाय व्यक्ति मिलता है तो उसे निकट के शेल्टर होम तक पहुंचा दें। इसके अलावा प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि चिकित्सालय में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को यदि रुकने में कोई समस्या होती है तो उन्हें भी इन शेल्टर होम में भेज दें। इसकी निगरानी के लिए उन्होंने अपर उप जिलाधिकारी मोहम्मद नासिर को नामित किया है।
जिलाधिकारी ने रोज की तरह विगत रात्रि शहर में भ्रमण किया और ठंड से बचाव के इंतजाम देखें, इस दौरान उन्होंने जहांगीरों से बात की और उन्हें शीत लहर से बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि शीतलहर से बचाव हेतु नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं विकासखंड स्तर पर बेहतर प्रबंधन, व्यवस्थाओं के सुद्रणीकरण एवं आश्रय स्थलों का चिन्हांकन कर अलाव जलवाने जाएं। गरीब,असहाय, निर्बल व वृद्ध व्यक्तियों को शीतलहर बचाव हेतु जागरूक करें व रेनबेसरों को यात्रियों व राहगीरों के ठहरने हेतु तैयार रखें। असहाय व्यक्तियों को शीतलहर से बचाने के लिए जिलाधिकारी ने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 14 शेल्टर होम खुलवा दिए, जिनमे महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं। इन रेन बसेरों में पर्याप्त बेड, रजाई-गद्दे,अलाव सहित बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। साथ ही सुरक्षा की दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। साथ ही डूडा विभाग से 100 बिस्तर वाला शेल्टर होम डाइट के सामने बनवाया गया है, इस शेल्टर होम में गद्दा, कंबल, बेडशीट एवं तकिया सहित किचन बाथरूम आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध है इसके लिए केवल एक फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि शीतलहर से बचाव हेतु रेडियो सुने, टीवी देखें, रात्रीय मौसम पूर्वानुमान के लिए समाचार पत्र पढ़ें और शीतलहर से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का अनुपालन करें। इस दौरान एडीएम अंकुर श्रीवास्तव, एसडीएम सदर चंद्रभूषण प्रताप, अपर एसडीएम मो.नासिर, क्षेत्राधिकार सदर अभय नारायण राय, ईओ दिनेश कुमार एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here