शुक्रवार की सुबह बस स्टेशन के पास टैक्सी स्टैंड बंद कराने को लेकर रोडवेज के चालकों और प्रचालकों में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान रोडवेज के सभी परिचालकों और चालकों ने बताया कि शासन की ओर से जारी किए गए आदेशों का अनुपालन प्रशासन की ओर से नहीं कराया जा रहा है । जिसके चलते डग्गामार वाहन सभी मार्गों पर सक्रिय हैं। चालक अपनी गाड़ी पर बैठा लेते हैं। जिसके चलते हर रोडवेज की बसें खाली जाती हैं। विभाग का नुकसान हो रहा है। लोड फैक्टर के साथ सवारियां कम होने पर हम लोगों को परेशानी होती है।
प्रदर्शन कर रहे पर परिचालक और चालकों ने बताया कि शासन की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार रोडवेज बस अड्डे के एक किलोमीटर दूरी पर कोई भी प्राइवेट टैक्सी स्टैंड का संचालन नहीं होगा। इसके बाद भी नगर पंचायत की ओर से अमेठी- दुर्गापुर रोड ,अमेठी- धम्मौर रोड और अमेठी – ककवा रोड, अमेठी -किठावर रोड ,अमेठी -मुंशीगंज रोड अमेठी गौरीगंज रोड और अमेठी- धम्मौर रोड पर प्राइवेट टैक्सी स्टैंड का संचालन किया जा रहा है । जिसके चलते रोडवेज की बसों पर सवारियां नहीं बैठती और बसों को खाली जाना पड़ता है । जिसके कारण विभाग को भारी नुकसान हो रहा है। रोडवेज सेक्टर और वसूली को लेकर हम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन इस पर सख्त होकर यथाशीघ्र सभी टैक्सी स्टैंड को बंद कराने की हमारी मांग है।
टैक्सी स्टैंड को बंद करने के लिए परिचालक और चालक प्रदर्शन कर रहे थे । उन्हें समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया और बसों का संचालन शुरू कराया गया । शासन की ओर से जारी शासनादेश के क्रम में बस स्टैंड के आसपास लगभग एक किलोमीटर दूरी पर कोई भी टैक्सी स्टैंड नहीं होना चाहिए । इसको बंद करने को लेकर डीएम को पत्र भेजा गया है। आज फिर से लेटर भेज कर बंद करने की मांग की जाएगी।