हीटवेव में रोडवेज चालक की मौत, सवारियों को दूसरी बस से भेजा

0
193

अवधानामा संवाददाता

अभी और सताएगी गर्मी, तप रही धरती

हमीरपुर। इन दिनों नवतपा के चलते जनपद सहित क्षेत्र में आग बरस रही है, और मंगलवार की सुबह से ही सूर्य देव ने आसमान से आग बरसाना शुरू कर दिया था। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को अधिकतम तापमान 46℃और 13℃ दैनिक तापान्तर के साथ 33℃न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था। जिसके चलते लोग भीषण गर्मी से लोग बेहाल रहे। सोमवार को भीषण गर्मी में सवारियां लेकर जा रहे राठ डिपो के संविदा चालक की सोमवार दोपहर बिहूंनी गांव के पास हालत बिगड़ गई जिसके चलते उसकी मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं अगर मौजूदा मौसमी दशाओं की बात करें तो फिलहाल कुछ दिनों तक गर्मी के ऐसे ही तेवर देखने को मिलने का अनुमान है।जिसके चलते मौसम विभाग ने लोगों को घरों में रहने की एडवाएजरी जारी की है।
वहीं गहरौली गांव में भी एक फकीर का शव घर में मिला।जिससे लोग लू लगने से हुई मौत का अंदेशा जता रहे हैं।
प्रतिदिन की भांति जालौन के माधवगढ़ निवासी कृष्ण गोपाल(39) बस में हमीरपुर से सवारियां लेकर राठ जा रहा था।तभी बिहनी नहर के पास गाड़ी का इंजन हीट होकर खराब हो गया। बस के परिचालक आदित्य सिंह ने बस की सवारियां दूसरी रोडवेज बस में बैठाकर राठ भेज दीं। तभी चालक कृष्णगोपाल ने परिचालक से बुखार होने की बात कही,इस पर परिचालक आदित्य दूसरी रोडवेज बस से दवा और मैकेनिक को लेने राठ निकल गया। इस बीच नहर के पास एक दुकान में चालक जा बैठा और पानी की बोतल लेकर अपना चेहरा एवं सिर धोने लगा। तभी अचानक गिरकर बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे उठाकर बेंच पर लिटा दिया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस उसे सीएचसी मुस्करा ले आई। जहां पर इमरजेंसी में तैनात डॉ. मधुलिका ने चालक कृष्णगोपाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मुस्करा सीएचसी में एआरएम राजेश सिंह और राठ डिपो के कर्मचारी पहुंच गए। जिसके बाद अधिकारियों ने चालक के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं ताजा मौसमी दशाओं की बात करें तो अभी कुछ समय और लोगों को गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा जिसके चलते मौसम विभाग ने लोगों को घरों में ही रहने की एडवाएजरी जारी की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here