सड़कें चार साल से बोर्ड में पास, जनता को दिखाने नाप कराने पहुंचे नपाध्यक्ष

0
108
अवधनामा संवाददाता
वर्ष 2017 के बाद निरीक्षण करने पहुंची नपाध्यक्ष से जनता नाखुश
वार्ड में जो काम हो चुके हैं स्वीकृत, उन पर कार्य करने में रूचि नहीं ले रही नगर पालिका
ललितपुर। नगर पालिका परिषद के चुनाव आते नजर आ रहे हैं। क्योंकि शहर में होर्डिंग्स बोर्डों की भरमार और नये व युवा चेहरे खुद को एक से बढ़कर एक समाजसेवी बताने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। इधर दूसरी ओर सुकून की दूसरी पारी खेलने के चक्कर में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष बोर्ड गठन होने के साढ़े चार वर्ष गुजरने पर शहर की स्थिति जानने के लिए धरातल पर कोशिशें कर रहीं हैं। हालांकि एक दिन पहले से शुरू हुये इन औचक निरीक्षणों को लेकर जनता में चर्चा का माहौल तो है, लेकिन कुछ लोग नपाध्यक्ष कौन है, इस विषय को लेकर आतुर नजर आ रहे हैं। क्योंकि बोर्ड के पदेन पार्षद दूसरे पार्षदों के मोहल्ले में जाकर सड़क, नाली और हैण्डपम्प की समस्यायें सुनकर नपा के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते देखे जा सकते हैं।
बुधवार को नपाध्यक्ष रजनी साहू शहर के वार्ड संख्या 21 तालाबपुरा द्वितीय में व्यवस्थाओं को देखने पहुंची। वार्ड में पार्षद गीता यादव व उनके प्रतिनिधि पति राजेश यादव उर्फ राजू भी पहुंचे। इस दौरान वार्ड पार्षद ने बताया कि वार्ड में विभिन्न सड़कों, नालियों का प्रस्ताव साढ़े चार वर्ष पहले पास हो चुका था, लेकिन उस पर आज तक कार्य नहीं किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि वार्ड में सफाई व्यवस्था काफी दयनीय है। इसके अलावा जगह-जगह टूटी पड़ी नालियों से गन्दा पानी बहकर सड़क पर आ जाता है। जिससे लोगों को भारी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। इस पर तमतमाते हुये पदेन पार्षद ने तत्काल विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये पास प्रस्ताव वाली सड़कों की नाप-जोख शुरू करा दी। यह कार्य देखकर जहां नपा के अधिकारी कर्मचारी हैरत में पड़ गये तो वहीं पार्षद ने भी इस कार्य पर काफी नाराजगी व्यक्त की। हालांकि तालाबपुरा के लोगों ने जब यह नजारा देखा तो उन्होंने इसे चुनावी स्टंट करार दिया। जनता के बीच नपाध्यक्ष द्वारा कार्य न कराये जाने एवं जन समस्याओं से बोर्ड गठन के बाद से ही दूरी बनाये रखने जैसे गंभीर आरोप रहे हैं, जो कि आज भी ज्वलंत हैं। ऐसे में वार्डों की हालत सुधारने के लिए नपाध्यक्ष को तेजी से कार्य करना होगा, जो कि संभव होता नजर नहीं आ रहा है। इस दौरान पदेन पार्षद घनश्याम साहू, ईओ, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक, निर्माण लिपिक, मुख्य स्टोर लिपिक, कर लिपिक, आर.डी.सी., स्वास्थ्य स्टोर लिपिक, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, जिला समन्वयक, जोन पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य नायक सहित अन्य सफाई कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here