अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री द्वारा सड़क-सुरक्षा की भावना आम जनमानस में लाये जाने हेतु 05 जनवरी 2023 से 04 फरवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने के दिए गये निर्देशों के अनुपालन में प्रमुख सचिव द्वारा सड़क सुरक्षा माह के कार्यक्रमों का विभागवार तिथिवार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में नेहरू महाविद्यालय एवं रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं के मध्य आयोजित चित्रकला, रंगोली, क्विज एवं निबंध प्रतियोगिताओ ंमें विजयी प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये। समापन समारोह में उपस्थित उच्च शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र छात्राये उपस्थित रहे। जिसमें उपस्थित अतिथियों द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति चलाये गये जागरूकता अभियान में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जगरूक रहने एवं अपने परिवार के सदस्यों को वाहन चलाते समय एवं पैदल चलते समय सावधानियों के प्रति सजक रहने का आवाहन किया गया। तथा सड़क सुरक्षा यातायात नियमों से सम्बन्धित शपथ दिलायी गयी। समापन समारोह में प्रो. केशव देव, प्रो. राकेश नारायण द्विवेदी, पूर्व प्राचार्य आर.एन.यादव, अवधेश अग्रवाल, ओमप्रकाश शास्त्री, डा.रीतेश खरे, तथा रोड सेफ्टी क्लब के नोडल अधिकारी ओ.पी. चौधरी उपस्थित रहे। अन्त में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एस.एल. गौड द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।