सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का किया गया शुभारम्भ

0
1382

अवधनामा संवाददाता

हरदोई- शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में आज कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, हरदोई के परिसर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्याम प्रकाश जी मा० विधायक गोपामऊ उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा सड़क सुरक्षा एवं बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से लोगो को जागरूक किया गया तथा उपस्थित स्टेक होल्डर्स विभागो के अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता से सम्बन्धित उपस्थित लोगो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अन्त में मा० मुख्य अतिथि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर सत्येन्द्र कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक आर०बी० सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संजीव कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) दयाशंकर, यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, यात्री/माल कर अधिकारी विवेक सिंह उपस्थित रहे। सभी को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गई तथा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट का वितरण किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here