अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी– मुख्य सचिव, उप्र शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं सडक दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से 31 दिसंबर तक द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा। सोमवार को पखवाड़ा के चतुर्थ दिवस को परिवहन और रोड़वेज़ महकमे के प्रयास से रोड़वेज बस अड्डा पर प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक स्वास्थ्य विभाग के डा० शिखर बाजपेयी, डा० कृतिका रैना के सहयोग से स्वास्थ्य कैम्प (नेत्र/ स्वास्थ परीक्षण) का आयोजन किया। इस स्वास्थ्य कैम्प में लगभग 300 रोड़वेज चालक-परिचालक एवं यात्रीगणों का नेत्र- स्वास्थ परीक्षण किया। स्वास्थ्य कैम्प में एआरटीओ आलोक कुमार, एआरएम मुकेश मेहरोत्रा एवं परिवहन विभाग,रोड़वेज विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।
सुरक्षित-सुगम यातायात के लिए समय-समय पर नेत्र परीक्षण कराना जरूरी : एआरटीओ
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआरटीओ आलोक कुमार ने अपील की कि सुरक्षित एवं सुगम यातायात के लिए समस्त वाहन चालक समय-समय पर अपना नेत्र परीक्षण करायें तथा जरूरी हो तो चश्मा का प्रयोग करें। सुरक्षित वाहन संचालन में यातायात के नियमों की जानकारी होना जरूरी है, जिससे वाहन चालक स्वयं अथवा अन्य लोगों के जीवन की रक्षा कर सके। वाहन संचालन के दौरान नशे एवं मोबाइल फोन का कतई प्रयोग न करें। साथ ही शहर एवं उनके आस-पास के क्षेत्रों में लग रहे मार्गों पर भारी जाम की समस्या पर भी चर्चा की तथा वाहन चालकों को सुझाव दिये गये, जिससे मार्ग पर अकारण जाम की स्थिति न पैदा हो। कैम्प एवं बस अड्डा में उपस्थित लोगो को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा कार्मिकों द्वारा चालकों-आवेदकों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पेम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिल वितरित किए।इसके अलावा परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल के अफसर एआरटीओ आलोक कुमार और पीटीओ कौशलेन्द्र यादव ने अलग-अलग चीनीमिलों में जाकर 90 ट्रैक्टर-ट्रालियों के पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाये एवं मार्ग पर संचालित व्यवसायिक वाहनों में लगे बैक लाइट-फॉग लाइट के मानक अनुरूप लगे होने की संघन चेकिंग की।