सड़क सुरक्षा अभियान रैली को जीआईसी के प्राचार्य ने दिखाई हरी झंडी

0
1805

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन तृतीय दल सुरेश कुमार मौर्य ने बताया है कि राजकीय इण्टर कालेज प्रयागराज के प्रधानाचार्य बी0के0सिंह द्वारा सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त रैली कार्यक्रम में एन0सी0सी0 कैडेट, एन0एस0एस0, स्काउट गाइड और रोवर रेंजर के छात्र छात्राओं एवं यातायात कर्मियों के सहयोग से राजकीय इण्टर कालेज से मेडिकल चैराहा एवं अन्य प्रमुख चैराहों पर पैदल मार्च करते हुए स्लोगन के माध्यम से, दो पहिया वाहन चालक, हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगा कर वाहन चलाये, नशे की हाल में वाहन न चलाये, रेड सिग्नल को पार न करें, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करें, तेज रफ्तार से वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, स्लोगन से पैदल यात्रियों को सड़क सुरक्षा के नियमों को पालने करने हेतु जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत, राजकीय इण्टर कालेज प्रयागराज के प्रधानाचार्य बी0के0सिंह, सुरेश कुमार मौर्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय दल, सुरेन्द्र सिंह, यात्रीकर अधिकारी, विक्रान्त सिंह, यात्रीकर अधिकारी, राम सागर, यात्रीकर अधिकारी, एन0सी0सी के कैप्टन उपेन्द्र नाथ सिंह, प्रवक्ता प्रभाकर त्रिपाठी एवं अन्य प्रवक्ता उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here