बाराबंकी। नेहरू युवा केंद्र बाराबंकी युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का समापन का आयोजन टीआरसी महाविद्यालय वासुदेव नगर से सतरिख चौराहे तक जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सड़क पर चल रहे बिना हेलमेट के लोगों को व नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अश्विनी कुमार शर्मा एपीए “माय भारत-नेहरू युवा केन्द्र एवं तुलसीराम चौहान जी प्रखर सामाज सेवी (सोशल वर्कर)विशेष सम्पर्क प्रमुख विश्व हिंदू परिषद डॉ गिरिजा शंकर सिंह प्राचार्य डॉक्टर प्रत्यूष प्रबोध सिंह कोतवाली के उपनिरीक्षक व आरक्षी तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी परमजीत कुमार वॉलिंटियर शुभम अभय, आदित्य शुभम वर्मा अरनब तथा कॉलेज सैकड़ो युवा उपस्थित रहे। वही नेहरू युवा केंद्र बाराबंकी युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन टीआरसी महा विद्यालय सतरिख विकास खंड हरख में किया गया।
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का।हुआ समापन
Also read