Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeकिसानों की ट्रैक्टर रैली का रास्ता साफ़, रोडमैप तैयार

किसानों की ट्रैक्टर रैली का रास्ता साफ़, रोडमैप तैयार

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली का रास्ता साफ़ हो गया है. दिल्ली के सिन्धु बार्डर, टिकरी बार्डर और गाजीपुर बार्डर से किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे.

दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर दीपेन्द्र पाठक ने बताया कि ट्रैक्टर रैली को लेकर किसानों के साथ पांच-छह दौर की बातचीत हुई है. इस बातचीत में ट्रैक्टर रैली का रूट तय हो गया है.

उन्होंने बताया कि दिल्ली में तीन जगहों से ट्रैक्टर रैली को अनुमति दे दी गई है. इस रैली का रोडमैप किसानों और पुलिस दोनों की सहमति से तय कर लिया गया है. गाजीपुर बार्डर से निकलने वाली ट्रैक्टर रैली का रूट 46 किलोमीटर का होगा.

सिन्धु बार्डर से निकलने वाली ट्रैक्टर रैली का रूट 65 किलोमीटर और टिकरी बार्डर से निकलने वाली रैली का रूट 62 किलोमीटर का होगा.

दीपक पाठक ने बताया कि पुलिस इस रैली को पूरी सुरक्षा मुहैया करायेगी. दिल्ली पुलिस को ट्रैक्टर रैली को डिस्टर्ब करने के बहुत से इनपुट्स मिले हैं. इन इनपुट्स का ध्यान रखते हुए पुलिस ट्रैक्टर रैली को सुरक्षा मुहैया करायेगी.

यह भी पढ़ें : जम्मू में फिर मिली सुरंग, BSF ने नाकाम की आतंकियों की घुसपैठ की साज़िश

यह भी पढ़ें : DIG संजीव त्रिपाठी समेत आठ जेलकर्मियों को विशिष्ट सेवा पदक

यह भी पढ़ें : नौ राज्यों तक पहुंचा बर्ड फ्लू, महाराष्ट्र में मारी गईं 40 हज़ार मुर्गियां

यह भी पढ़ें : आस्ट्रेलिया को उसी की ज़मीन पर पस्त करने वाले क्रिकेटर्स को SUV देंगे महिंद्रा

दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच बातचीत में इस बात की सहमति बनी है कि किसान अपनी ट्रैक्टर रैली निकालेंगे लेकिन गणतंत्र दिवस की पारम्परिक परेड वाले रास्ते पर वह नहीं जायेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular