शिमला के रोहड़ू में कार खाई में गिरी, दो युवकों की मौत

0
137

रोहड़ू उपमंडल में शादी समारोह में कैटरिंग कार्य से लौट रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में पांच युवक सवार थे। हादसे में दो युवकों ने दम तोड़ दिया और तीन घायल हैं। इन्हें रोहड़ू सिविल अस्पताल से आईजीएमसी रैफर किया गया है। यह दर्दनाक हादसा बीती रात स्मरकोट सड़क पर कोटी नाला के पास हुआ।

डीएसपी रोहड़ू रविन्द्र नेगी ने बताया कि मृतकों की पहचान बिलासपुर के भोजपुर निवासी लक्की शर्मा (25) पुत्र प्रकाश चंद और सोलन के अर्की निवासी ईशांत (23) पुत्र राम लाल के रूप में हुई है।

घायलों में अर्की निवासी राकेश (23) पुत्र धर्म पाल, सुन्नी निवासी भरत (19) पुत्र खेम और ननखड़ी निवासी पंकज (19) पुत्र कुलदीप शामिल हैं। कार को लक्की चला रहा था।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। घायलों की हालत ख़तरे से बाहर है।

इस बीच हादसे के बाद मृतकों के परिजनों के घर कोहराम मच गया। हादसे का शिकार हुए कुछ युवक आईटीआई का डिप्लोमा कर रहे थे और पार्ट टाइम कैटरिंग का काम करते थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here