दूध-दहीं से भरी पिकअप पलटी, चालक की मौत

0
195

राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र में दूध और दहीं के पाउच की सप्लाई लेकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आईजीएमसी ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।

मृतक की शिनाख्त चेतन गुलिया (32) निवासी पिंजौर पंचकूला के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चेतन गुलिया पुत्र राजपाल सिंह दूध की पिकअप चलाता है। वह रोजाना हरियाणा से दूध व दहीं को सप्लाई लेकर अप्पर शिमला जाता है। मंगलवार सुबह भी चेतन पिकअप एचआर68सी-1929 में जा रहा था। जैसे ही वह मशोबरा बाइफरकेशन के पास पहुंचा, तो उसने नियंत्रण खो दिया और पिकअप कुफरी सड़क से पलट कर मशोबरा सड़क पर जा गिरी। हादसे में दूध व दहीं के पैकेट बिखर गए। पिकअप में चालक ही मौजूद था। उसे उपचार के लिए एम्बुलेंस द्वारा आईजीएमसी ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। ढली पुलिस ने हादसे को लेकर आईपीसी की धारा 279 व 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। हादसे की वजह चालक की लापरवाही बताई जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here