टीकमगढ़ में सड़क हादसा, ललितपुर के दो युवकों की मौत

0
83

अवधनामा संवाददाता

एक गंभीर घायल मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर
दोनों युवक सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला नेहरू नगर के निवासी थे

ललितपुर। तेरई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ अंतर्गत दिगौड़ा गये दो युवकों की भयावह सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे टीकमगढ़ से झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर ललितपुर निवासी परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया है कि शहर के मोहल्ला नेहरू नगर निवासी मनीष, शहीद व अजय तीनों मोटर साइकिल से तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ अंतर्गत दिगौड़ा गये हुये थे। जहां से लौटते समय तेज गति से भाग रही मोटर साइकिल आगे ट्रॉली में जा घुसी, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और तीनों गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। यहां स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए टीकमगढ़ के अस्पताल ले गये, जहां मौजूद चिकित्सकों ने मनीष व शहीद को मृत घोषित कर दिया, तो वहीं गंभीर रूप से घायल अजय को बेहतर उपचार के लिए झांसी मेडीकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। इधर मृतकों के परिजनों में इस घटना की खबर से कोहराम मच गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here