जिला शिमला के झाकड़ी इलाके में गानवी के पास बोलेरो कैम्पर बैक होते हुए अनियंत्रित हुई और खड्ड (उपनदी) में जा गिरी। दुर्घटना में पति की मौके पर मौत हो गई और पत्नी व बोलेरो चालक घायल हैं।
दोनों को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतक की पहचान राम लाल (48) निवासी मोलागी के रूप में हुई है। हादसे में उनकी पत्नी राधा देवी (48) और चालक अर्जुन (34) चोटिल हुए हैं। हादसा मंगलवार देर शाम हुआ और इसकी वजह चालक की लापरवाही सामने आई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो कैम्पर एचपी 25ए-1850 कोटलु ज्यूरी से मोलागी की तरफ जा रही थी। बोलेरो में दम्पति समेत चार लोग सवार थे। इनमें मोलागी निवासी राम लाल (48), राधादेवी (42) पत्नी राम लाल, चालक अर्जुन (34) और बगड़ू राम (43) शामिल थे।
दरअसल रामलाल ने घर का काम लगाया था और इसके लिए रेत के कट्टे बोलेरो कैम्पर में लाद कर लाये जा रहे थे। बोलेरो जब गानवी के पास पहुंची तो चढ़ाई में बोलेरो आगे नहीं बढ़ पा रही थी और अचानक बैक होने लगी। तभी बोलेरो में सवार बगड़ू राम पिछले टायर पर पत्थर रखने के लिए बोलेरो से उतर गया। लेकिन बोलेरो तेजी से बैक हुई और वह सड़क से करीब 70 मीटर नीचे गानवी खड्ड में जा गिरी। इस दुर्घटना में राम लाल की मौके पर ही मौत हो गई तथा राधा देवी और चालक अर्जुन को चोटें आईं।
हादसे के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस की प्रारंभिक तफ्तीश में सामने आया है कि यह दुर्घटना चालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई है।
जांच अधिकारी ने बुधवार को बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। इस हादसे को लेकर आईपीसी की धारा 279, 337, 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।