Thursday, March 20, 2025
spot_img
HomeMarqueeबढ़ती मंहगाई के विरोध मे रालोद ने किया प्रदर्षन

बढ़ती मंहगाई के विरोध मे रालोद ने किया प्रदर्षन

RLD demonstrated against rising inflation

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर(Saharanpur)। बढ़ती मंहगाई के विरोध में आज रालोद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर देश के राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा और पैट्रोल, डीजल व गैस के दामों में हो रही वृद्धि को रोके जाने की मांग की।

आज रालोद कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और पैट्रोल, डीजल के दामों में हो रही वृद्धि को जनता के लिए अत्याधिक गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि जिस प्रकार से आज पैट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे है, उससे आम व्यक्ति का जीना पूरी तरह दुश्वार हो गया है। केन्द्र सरकार लगातार पैट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ा रही है, जिसका हर कार्य पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद भी इस प्रकार की मूल्य वृद्धि पूरी तरह अव्यवहारिक है और जनता के लिए अहितकारी है। उन्होंने जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि पैट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामांे को कम किया जाये तथा अन्य जनसमस्याओं का निस्तारण भी प्राथमिकता के साथ कराया जाये। इस दौरान जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम रविन्द्र गुर्जर, चौ.गजेन्द्र सिंह, शौकीन राणा, चौ.धीर सिंह, फरमान अली, मुकेश कुमार, सूर्य पंडित, राव शहजाद, आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular