Thursday, August 21, 2025
spot_img
HomeMarqueeमुख्य चुनाव आयुक्त को राजद ने तीन सुझाव दिए

मुख्य चुनाव आयुक्त को राजद ने तीन सुझाव दिए

आगामी विधानसभा आम चुनाव के संबंध में सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त के अध्यक्षता में झारखंड के सभी दलों के साथ हुई बैठक में राजद ने तीन सुझाव मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष रखा।

राजद की तरफ से इस बैठक में उपाध्यक्ष अनीता यादव और कार्यालय प्रभारी शालीग्राम पांडेय शामिल हुए। अनीता यादव ने पार्टी की तरफ से विचार रखते हुए कहा कि झारखंड में कई ऐसे केंद्र हैं, जहां मतदान करने के लिए मतदाताओं को 6-7 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। ऐसे में मतदान कम होता है। उम्मीदवार की ओर से मतदाताओं को ले जाने पर निष्पक्ष मतदान नहीं हो पाता। गिरिडीह, पलामू जैसे कई जिले में मतदान केंद्र पर जाने में कठिनाई होती है। ऐसे में सरकार की ओर से साधन मुहैया कराई जाए। मतदान और मतगणना के दौरान पारदर्शिता बनी रहे। इसके लिए रिकॉर्डिंग कराई जाती है लेकिन उसमें गड़बड़ी की आशंका होने पर उम्मीदवारों को वीडियो क्लिप उपलब्ध कराई जाए। विधानसभावार सभी केंद्रों पर उपयोग में लाई गई। ईवीएम की क्रम संख्या उम्मीदवार और पार्टी को उपलब्ध कराई जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular