प्रयागराज में  रोटरी क्लब  प्लैटिनम की नींव रितेश सिंह  ने रखी

0
97

Ritesh Singh laid the foundation of Rotary Club Platinum in Prayagraj

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज (Prayagraj)। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम की बैठक रूबरू ऐतिहासिक पल सभी सदस्यों का परिचय सम्मेलन, प्लैटिनम क्लब की प्रथम बैठक आज दिनाँक 8 अगस्त को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। क्लब के चार्टर अध्यक्ष रितेश सिंह और क्लब के सलाहकार पीयूष रंजन अग्रवाल के अनुसार 51 चार्टर सदस्यों के साथ किसी क्लब के गठन होना रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 की अभी तक कि बड़ी उपलब्धता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असिस्टेंट गवर्नर यशवंत माहेश्वरी का परिचय संदीप जैन ने दिया, सभा का संचालन डॉक्टर प्रतीक पांडेय ने किया, सचिव शशांक जैन ने गठित कार्यकारिणी समिति से सभी को रूबरू कराया। नितिन चोपड़ा ने रोटरी कार्यशैली से अवगत कराया। समिति सदस्यों ने निर्देशित पदों के साथ पदभार संभालने और जिम्मेदारी निर्वहन करने बीड़ा उठाया। कोषाध्यक्ष संजय तलवार ने अंत में आये हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रेस व मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग के अनुसार।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here