अवधनामा संवाददाता
अथर्व सुपर किंग को वीर बुन्देली वॉरियर्स ने दी शिकस्त
प्लेयर ऑफ द मैच जीशान व आदित्य यादव बने
ललितपुर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्व.राजेंद्र जायसवाल की स्मृति में निशी क्रिकेट अकादमी द्वारा अंडर 14 ललितपुर टीवीएस प्रीमियर लीग के छटवें दिन दो मैच खेले गये। पहला मैच हैमर जिम राइडर्स और राइजिंग सुपर स्टार के मध्य व दूसरा अथर्व सुपर किंग व वीर बुन्देली वॉरियर्स के बीच खेला गया। पहले मैच में हैमर जिम राइडर्स ने राईजिंग सुपर स्टार को 8 विकेट से हराकर करारी शिकस्त दी। वहीं दूसरे मैच में वीर बुन्देली ने अथर्व सुपर किंग को 3 विकेट से हरा दिया। पहले मैच में राईजिंग सुपर स्टार ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन बनाये। वहीं हैमर जिम राइडर्स के बल्लेबाजों ने लक्ष्य पीछा करते हुये निर्धरित 13.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना कर लीग मैच जीत लिया। हैमर जिम के गेंदबाज जीशान 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिये, जिससे वह प्लेयर ऑफ द मैच बने। वही दूसरे मैच में टॉस जीतकर अथर्व सुपर किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीर बुन्देली वॉरियर्स के बल्लेबाजों ने 18.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 124 रन बनाकर 3 विकेट से लीग मैच जीत लिया। वहीं अथर्व सुपर किंग के बल्लेबाज आदित्य यादव ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुये 45 गेंदों में 42 रन बनाकर नॉट आउट रहे व 4 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट झटके, जिससे वह प्लेयर ऑफ द मैच बने। पाली नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष तिवारी व भजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीतेश संज्ञा ने नन्हे खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करते हुये प्लेयर ऑफ द मैच का पुरूस्कार वितरित किया। वहीं आयोजन कमेटी में मोहम्मद नसीम, पवन परमार, शत्रुघ्न यादव, रत्नेश दीक्षित, रामप्रताप सिंह, पुष्पेंद्र बुंदेला, पीएस परमार, विजय निरंजन, सोनू राजा छपरट, अजय राजा, रामेश्वर सेन, धर्मेंद्र गोस्वामी, नेहाल राजपूत, राज कौशिक, दिशांत के अलावा बृजबिहारी मिश्रा, धु्रव बुंदेला, वीरेंद्र, लखन रैकवार आदि मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका में सौरभ नायक, प्रियंक के अलावा धर्मेंद्र कुमार स्कोरर सिद्धार्थ जैन रहे। वही आंखों देखा हाल मोहन पेंटर ने सुनाया।
आज का मैच
पहला पठान वॉरियर्स व वीर बुन्देली वॉरियर्स और दूसरा मैच व राइजिंग सुपर स्टार व शिवाय सुपर किंग के बीच खेला जायेगा।