अवधनामा संवाददाता
₹100 के करीब पहुंच चुके हैं डीजल/पेट्रोल के दाम
व्यापारी,किसान,युवा,आम जनमानस सब हो चुके हैं वर्तमान समय में परेशान
-जहां एक ओर व्यापारियों की इनकम घटी,किसानों पर अतिरिक्त भार पड़ा,वही नौजवान भी दर-दर की ठोकरें खाने को हैं विवश
सोनभद्र (Sonbhadra) भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व-जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के साथ युवाओं ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सेनीटाइज कर, मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घोरावल विधानसभा के जैत के पास से मोटरसाइकिल/साइकिल पैदल चला कर बढ़ते तेल की कीमतों का विरोध किया और सरकार से मांग किया कि बढ़ी हुई कीमतों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए । कांग्रेस नेता आशू दुबे ने कहा कि जहां एक ओर त्योहारों का रंग इस महंगाई में फीका हुआ है, वही किसान से लेकर नौजवान तक वर्तमान समय की महंगाई में बेबस हो चुका है । एक ओर जहां नौजवान दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है वही किसान किसानी के दौर में बढ़े हुए डीजल के दामों से परेशान हैं आज ₹90 के ऊपर डीजल हो गया है, व्यापारियों की बिक्री पर भी अच्छा खासा प्रभाव पड़ा है उनकी इनकम बहुत घटी है, करोड़ युवा बेरोजगार हुए हैं, गरीब, आदिवासी/दलित ,आम जनमानस हर व्यक्ति इस मंहगाई से परेशान है । बढ़े डीजल के कीमतों से ट्रांसपोर्ट के खर्चे भी बड़े हैं जिससे दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली वस्तुओं के दाम भी 18℅ से लेकर 24℅ तक बढ़े हैं । जिसका प्रभाव हर व्यक्ति पर पड़ा है ,कांग्रेस पार्टी लगातार बढ़ी कीमतों को वापस वापस लेने की बात व सब को राहत देने की बात कर रही है ।आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल का दाम भी कम है जहां कांग्रेस के समय क्रूड आयल का दाम जब अपने शीर्ष पर 2008 में हुआ करता था करीब 141 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर उस समय भी डीजल और पेट्रोल का रेट ₹60 के ऊपर नहीं था और जहां आज क्रूड आयल का दाम शतक से काफी कम है, उस समय डीजल /पेट्रोल का इस तरीके बेतहाशा बढ़ना, इस करोना महामारी में बहुत ही कष्टप्रद है मौजूदा समय में हर व्यक्ति अपना जीवन यापन करने में ही परेशान है । वहीं कांग्रेस नेता श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में जहां सरकार को आम जनमानस के स्थितियों पर ध्यान देते हुए महंगाई को रोकना चाहिए वर्तमान समय में ठीक उसका विपरीत देखने को मिल रहा है कि हर चीजें महंगी हुई है और यही स्थिति रही तो आगे आने वाले समय में जनजीवन भी बहुत कठिनाई से गुजरेगा इसलिए सरकार को तत्काल प्रभाव से इसे कंट्रोल करना चाहिए। स्थानीय युवा गौतम आनंद ने कहा कि नौजवान जो देश का भविष्य है उस पर भी ध्यान देना चाहिए आज बेरोजगारी भी अपने चरम सीमा पर है ,स्थानीय युवा रिजवान ने कहा कि जहां युवा अपने भविष्य को लेकर परेशान है नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है और लगातार जिस प्रकार से युवाओं की नौकरी कम हो रही है इससे भविष्य में नौजवान सबसे ज्यादा प्रभावित होगा । मुख्य रूप से उपस्थित करने वालों में सूरज वर्मा ,रहमान खान ,शनि सिंह चौहान, रिजवान अहमद ,राहुल, रशीद खान, आरिफ, इदरीश खान,रहे ।
Also read