रिहाना ने बोल्डनेस से मचाया तहलका

0
80

Rihanna created panic with boldness

नई दिल्ली (New Delhi) मशहूर अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना  (Rihanna ) बीते दिनों भारत  (India) में हुए किसान आंदोलन पर ट्वीट करके जबरदस्त सुर्खियों में रही थीं। वहीं अब हाल ही में रिहाना (Rihanna ) ने अपनी बोल्डनेस के जरिए इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। रिहाना (Rihanna )  सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए दिलचस्प पोस्ट शेयर करती रहती हैं। वहीं हाल ही में एक बार फिर से उन्होंने एक दिलचस्प फोटो शेयर कर सुर्खियां बटोरी ली हैं। रिहाना  (Rihanna ) ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो टॉपलेस नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में रिहाना  (Rihanna ) के कॉन्फिडेंस भरे अंदाज और खूबसूरत टैटूज ने चार चांद लगा दिए हैं।

दरअसल, रिहाना  (Rihanna ) ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी बेहद बोल्ड तस्वीर शेयर की है। इस लेटेस्ट फोटो में रिहाना  (Rihanna ) टॉपलेस होकर सिजलिंग पोज देती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अपने इस फोटोशूट  (Photo shoot ) में बेहद  (Extremely ) खूबसूरत टैटू (Tatto) भी फ्लॉन्ट (Flont)  किया है, जो उनके बेली से लेकर हाथ तक बना हुआ है। वहीं इस फोटो में दिखाई दे रहा है कि रिहाना (Rihanna ) पूल के किनारे खड़ी हुई हैं। उन्होंने इस फोटोशूट के लिए उन्होंने व्हाइट (White) रंग की ज्वैलरी और व्हाइट  (White) शॉट्स पहन रखा है। उन्होंने रेड  (Red ) लिप्सटिक के साथ इस लुक को कंप्लीट (Complete)  किया है। यहां देखें रिहाना  (Rihanna) द्वारा शेयर की गई फोटो-

रिहाना  (Rihanna ) की इस तस्वीर पर उन्हें ताबड़तोड़  (Quick-witted) प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। हर कोई उनके कॉन्फिडेंस (Confidence)  की दाद देता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही फैंस रिहाना  (Rihanna ) की बोल्डनेस  (Boldness ) पर फिदा हुए जा रहे हैं। कई सेलेब्रिटीज  (Celebrities ) ने भी उनकी इस तस्वीर पर कमेंट किया है। रिहाना  (Rihanna ) इससे पहले भी अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

मशहूर अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना (Rihanna )  बीते दिनों भारत में हुए किसान आंदोलन पर ट्वीट करके जबरदस्त सुर्खियों में रही थीं। वहीं अब हाल ही में रिहाना  (Rihanna ) ने अपनी बोल्डनेस के जरिए इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। रिहाना  (Rihanna ) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए दिलचस्प पोस्ट शेयर करती रहती हैं। वहीं हाल ही में एक बार फिर से उन्होंने एक दिलचस्प फोटो शेयर कर सुर्खियां बटोरी ली हैं। रिहाना  (Rihanna ) ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो टॉपलेस (Topless ) नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में रिहाना  (Rihanna ) के कॉन्फिडेंस भरे अंदाज और खूबसूरत टैटूज ने चार चांद लगा दिए हैं।

दरअसल, रिहाना  (Rihanna ) ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी बेहद बोल्ड  (bold) तस्वीर शेयर की है। इस लेटेस्ट फोटो में रिहाना  (Rihanna ) टॉपलेस (Topless)  होकर सिजलिंग पोज  (Sizzling pose ) देती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अपने इस फोटोशूट में बेहद खूबसूरत टैटू भी फ्लॉन्ट किया है, जो उनके बेली से लेकर हाथ तक बना हुआ है। वहीं इस फोटो में दिखाई दे रहा है कि रिहाना  (Rihanna ) पूल के किनारे खड़ी हुई हैं। उन्होंने इस फोटोशूट के लिए उन्होंने व्हाइट रंग की ज्वैलरी और व्हाइट शॉट्स पहन रखा है। उन्होंने रेड लिप्सटिक के साथ इस लुक को कंप्लीट किया है। यहां देखें रिहाना  (Rihanna) द्वारा शेयर की गई फोटो-

रिहाना  (Rihanna ) की इस तस्वीर पर उन्हें ताबड़तोड़  (Quick-witted) प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। हर कोई उनके कॉन्फिडेंस की दाद देता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही फैंस रिहाना  (Rihanna ) की बोल्डनेस पर फिदा हुए

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here