Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeरिहंद व आस-पास के ग्रामीणवासियों ने उठाया दो दिवसीय आनंद मेले का...

रिहंद व आस-पास के ग्रामीणवासियों ने उठाया दो दिवसीय आनंद मेले का लुत्फ

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/बीजपुर। एनटीपीसी रिहंद स्टेशन की स्वयंसेवी संस्था वर्तिका महिला मण्डल समिति द्वारा रिहंद महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किए गए दो दिवसीय आनंद मेले में हजारों की तादात में रिहंद व उसके समीपवर्ती ग्रामीणों ने जमकर लुत्फ उठाया। शनिवार की सायं उक्त आनंद मेले का उदघाटन रिहंद स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक श्री अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने अन्य सहअतिथियों के साथ मेले के मुख्य द्वार पर बंधे फीते को काट कर किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अथितियों ने गणेश जी की पूजन के साथ मेले का शुभारंभ किया।

अगली कड़ी में श्री चट्टोपाध्याय ने सहअतिथियों के साथ द्वीप प्रज्ज्वलन व केक काट कर आनंद मेले का शुभारंभ किया । इसके पश्चात अतिथिगणों ने मेले में लगे सभी स्टालों पर बारी-बारी से पहुँच कर उनका निरीक्षण एवं भ्रमण किया । मेले में लगे विभिन्न खाद्य पदार्थों के स्टालों के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी मुख्य अतिथि, सहअतिथि व मेले में भ्रमण करने वाले दर्शकों ने चखा । इसके अतिरिक्त मेले में एक्वागार्ड, इलेक्ट्रोनिक आइटम, यूएनआई कपड़े, बैग, चूड़िया, मोटर साइकील, झूले, कार, फ्लैट सहित बिक्री संबंधी स्टाल पर दर्शकों की काफी भीड़ देखी गई। जनजातीय द्वारा प्रस्तुत कर्मा नृत्य मेले में लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा । तत्पश्चात मेले का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यकर्मों की प्रस्तुतियों ने अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

“सशक्त जनजाति सशक्त भारत” की थीम पर आयोजित इस मेला स्थल में सभी वर्गों के लोगों के मनोरंजन एवं खान-पान के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई गई। उपस्थित अतिथियों एवं अन्य लोगों नें गेम्स एवं फन के साथ मेले का भरपूर आनंद उठाया। वर्तिका महिला मण्डल समिति द्वारा लगाए गए इस मेले में खान-पान एवं आकर्षक व्यंजनो के साथ मनोरंजन के कई स्टाल लगाए गए थे।
इसी कड़ी में 3 दिवसीय जनजातीय उत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है। यह जनजातीय उत्सव स्वदेशी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से परियोजना प्रमुख (सिंगरौली) श्री बसूरज गोस्वामी, अध्यक्षा वनिता समाज श्रीमती जयिता गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्या फनी कुमार, उपाध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फनी कुमार, अध्यक्षा वर्तिका महिल मंडल श्रीमति कृष्णा चट्टोपाध्याय, वर्तिका महिला मण्डल की अन्य पदाधिकारी महिलाएं, अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण, मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन वरिष्ठ प्रबन्धक ( सी एंड एम ) श्रीमति तनुजा सिंह एवं कार्यपालक (नैगम संचार) सुश्री ग्रीष्मा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular