महिलाओं को समझाये गये उनको प्रदत्त अधिकार

0
68

 

 

अवधनामा सांवाददाता

ललितपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार की अध्यक्षता में महिलाओं के अधिकारों से संबंधित विधिक साक्षरता शिविर कल्याण सिंह सभागार कक्ष रामनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं में जिला जज चन्द्रोदय कुमार, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय महेश नौटियाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुश्री विनीता सिंह, एडीएम लवकुश त्रिपाठी, तहसीलदार श्याममणि त्रिपाठी, निधि केसरवानी एड., ज्योति निरंजन विद्यार्थी द्वारा महिलाओं को सम्पत्ति में बराबर का अधिकार, दहेज प्रथा, बाल-विवाह, अनिवार्य शिक्षा योजना, भू्रण हत्या, घरेलू हिंसा आदि के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया  और साथ ही साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निशुल्क विधिक सहायता के बारे में भी आम जन को अवगत कराया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय द्वारा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार जैसे घरेलू हिंसा, भ्रूण हत्या के संबंध में नुक्कड़ नाटक, लोक गीत लोक नृत्य कविता प्रस्तुत किया गया। उक्त अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त गुलाब सिंह अपर जिला जज प्रथम ललितपुर, बाबर खान अपर जिला जज एससी एसटी एक्ट, लोकेश कुमार अपर जिला जज (ई.सी.एक्ट), मेराज अहमद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हरीश कुमार, सिविल जज (सी.डि.),  सुश्री गरिमा सक्सेना सिविल जज (जू.डि. एफटीसी), अनिल सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, पुष्पेंद्र सिंह चौहान पैनल लॉयर,  कमलेश मौर्य, आशा बहूये, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, महिला पुलिसकर्मी, साईं ज्योति संस्थान की महिलाएं एवं न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहें। ब्रजमोहन संज्ञा मुख्य वाचक द्वारा शिविर का संचालन किया गया एवं शिविर में उपस्थित सभी उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, का आभार प्रकट किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here