Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeMarquee तानाशाही रवैय्ये के खिलाफ लड़ाई जारी रहने का किया ऋचा सिंह ने...

 तानाशाही रवैय्ये के खिलाफ लड़ाई जारी रहने का किया ऋचा सिंह ने ऐलान

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : (Prayagraj) समाजवादी पार्टी की नेता एवं शहर उत्तरी से प्रत्याशी रह चुकी डॉ ऋचा सिंह  ने प्रेस रिलीज़ जारी करके सरकार के अमानवीय कार्यों के खिलाफ लड़ी जारी रखने का ऐलान किया . डॉ ऋचा के अनुसार  उत्तर प्रदेश सरकार की इस अमानवीयता और तानाशाही के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी, ग़रीब की छीनी गयी हर रोटी का हिसाब होगा। उन्होंने लिखा कि  हम चक निरातुल् इलाहाबाद के, उस मोहल्ले में हैं जिसे इस  राष्ट्रीय आपदा के दौरान सरकार ने कोविड महामारी के मुंह में धकेलने का कार्य किया है । 400 से 500 लोगों को एक जगह इकट्ठा रहने उनके घरों को गिरा कर उन्हें बेघर कर देना, उनके खाने पीने की व्यवस्था भंग कर देना , उन्हें उजाड़ दिया गया है।

आज लगातार 5 वें दिन उनकी टीम ने यहाँ खाने एवं दवाई की व्यवस्था की ।
तमाम प्रार्थना और सूचनाओं के बावजूद भी यहां के जिलाधिकारी किस दबाव में हैं कि अपने नागरिकों को भुखमरी और कोविड महामारी से बचाने का कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं।
यहां के वर्तमान विधायक, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जी, प्रदेश के कबीना मंत्री जिन्होंने इनका वोट लेकर आज वैध मंत्री बने हुए हैं वह इन्हें अवैध करार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी
डॉ ऋचा सिंह के अनुसार जब इन्हें वोट देना था तो ये लोग वैध थे आज अवैध हो गए हैं ।  सरकार की इस अमानवीयता और तानाशाही के खिलाफ उनकी  लड़ाई जारी रहेगी, ग़रीब की छीनी गयी हर रोटी का हिसाब होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular