बोर्ड बैठक में 390 करोड़ 79 लाख रुपये का पुनरीक्षित बजट पारित

0
53

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। नगर निगम बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 का 390 करोड़ 79 लाख रुपये का पुनरीक्षित बजट सर्व सम्मति से पारित किया गया। अनेक पार्षदों के प्रस्तावों सहित विभिन्न प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किये गए।
जनमंच सभागार में मेयर संजीव वालिया की अध्यक्षता में शुरु हुयी बैठक में सबसे पहले मेयर संजीव वालिया ने सभी पार्षदों का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने महानगर के विकास और बोर्ड के सौहार्दपूर्ण संचालन में जो अपना अमूल्य सहयोग दिया है, उसके लिए वे उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। उसके बाद स्वच्छता सर्वेक्षण वाले महानगर के तीन वार्डाे के पार्षदों का अभिनंदन किया गया।
इसके बाद लेखाधिकारी राजीव कुशवाहा ने बजट प्रस्तुत किया। मूल बजट 330 करोड़ 97 लाख रुपये का था, पुनरीक्षित बजट में इसे बढ़ाकर 390 करोड़ 79 लाख रुपये का किया गया। कुशवाह ने बताया कि उक्त बजट में 53 करोड़ 47 लाख रुपये स्मार्ट सिटी से प्राप्त होगा। जो नगर निगम द्वारा कूड़ा उठाने के वाहन व मशीनों की खरीद तथा सिटी बस संचालन के अलावा गोबर से पंेट बनाने की मशीन आदि पर व्यय किया जायेगा। नगर निगम इनकी कार्यदायी संस्था रहेगी। इसके अलावा 9 करोड़ 30 लाख की वृद्धि वेतन व पेंशन पर होने का अनुमान है।
पार्षद मंसूर बदर ने बजट पर बोलते हुए नगर निगम को स्वालंबी बनाने के लिए निगम की आय बढ़ाने और व्यय कम करने पर बल दिया। उन्होंने व्यवसायिक लाइसेंस शुल्क कम करने पर जोर देते हुए कहा कि सहारनपुर लकड़ी का हब है, यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो इससे उसे नुकसान होगा। पार्षद मंसूर बदर ने बूढ़ी माई चौक से 40 साल पुराना कूड़ाघर समाप्त करने के लिए मेयर व नगरायुक्त सहित स्वास्थय विभाग का आभार जताया।
उपसभापति व पार्षद कंचन धवन, गोपालदास, विराटपुरी, अमित त्यागी, सुनील शर्मा व आशुतोष सहगल सहित अनेक पार्षदों द्वारा जनमंच का नाम समाजसेवी सेठ गंगा प्रसाद महेश्वरी के नाम पर रखने के प्रस्ताव को पूर्व की बैठक में पारित होने का उल्लेख करते हुए अनुमोदन के लिए रखा जिसे करतल ध्वनि से पारित किया गया। कंचन धवन ने सरकारी एजेंसी द्वारा जीआईएस सर्वे के आधार वितरित किये जा रहे नोटिस के सम्बंध में कहा कि पहले निगम पूरी जांच कराए।
पार्षद अमित त्यागी ने कलक्ट्रेट से आईएमए भवन होते हुए अस्पताल पुल से होकर बेहट रोड पर निगम की सीमा तक का नाम पूर्व सांसद जगदीश राणा के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया। इसके अलावा उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी करण सिंह के नाम पर हकीकत नगर धरना स्थल का नाम रखने तथा शौर्य चक्र विजेता राकेश नलवा के नाम पर पानी की टंकी के सामने वाले पार्क का नामकरण करने और शास्त्रीनगर पार्क का नाम राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत अध्यापक मोहनलाल के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा। इन्हें भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। पार्षद अभिषेक अरोड़ा व चंद्रजीत सिंह निक्कू ने कुछ प्रस्तावों को लेकर प्रश्न भी उठाये, जिनका अध्यक्षता कर रहे मेयर संजीव वालिया ने जवाब दिया। उक्त के अलावा अनेक पार्षदों ने बहस में हिस्सा लिया। बोर्ड बैठक में रामपुर विधायक देवेन्द्र निम, नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज, अपर नगरायुक्त राजेश यादव, सी के तिवारी व एसडीएम सदर किंशुक श्रीवास्तव तथा निगम के सभी विभागों के अधिकारी शमिल रहे।
बोर्ड बैठक शुरु होने पर सबसे पहले मेयर संजीव वालिया ने स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदेश के चार श्रेष्ठ वार्डाे में लखनऊ, वाराणसी व गोरखपुर के साथ सहारनपुर के वार्ड 25 के शामिल होने पर पूरी नगर निगम टीम, पार्षदों को बधाई दी। सहारनपुर के तीन श्रेष्ठ वार्डाे के पार्षदों वार्ड 25 की मीनाक्षी, वार्ड 20 की कंचन धवन तथा वार्ड 48 के पार्षद भगतसिंह का मेयर संजीव वालिया, विधायक देवेन्द्र निम व नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here