Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeजिले में अपराध की रोकथाम के लिए बीट प्रणाली की समीक्षा की

जिले में अपराध की रोकथाम के लिए बीट प्रणाली की समीक्षा की

पुलिस अधीक्षक ने बीट पुलिस आरक्षियों को बीट प्रणाली की जानकारी दी

महोबा । पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने जिले में अपराध की रोकथाम एवं जनसुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस कार्यालय में बीट प्रणाली की समीक्षा की। बैठक में जनपद के प्रत्येक थाने से एक.एक बीट आरक्षी को आमंत्रित कर उनकी बीट बुक का अवलोकन एवं निरीक्षण किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बीट आरक्षियों को बीट प्रणाली की जानकारी देते हुए निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से अपने.अपने बीट क्षेत्रों में भ्रमण करें एवं बीट बुक को सुव्यवस्थित रखें। उन्होंने कहा कि बीट पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र में सतत् सक्रियता बनाए रखें, आमजन से संवाद स्थापित करें, सूचनाओं का समय से संकलन कर सभी प्रविष्टियों को पूर्ण, प्रामाणिक एवं पारदर्शी ढंग से दर्ज करें।
पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान बीट बुक चेक करते हुए पुलिस की प्राथमिकता पर बल देते हुए कहा कि ऐसी उत्तरदायी कार्यशैली से पुलिस और जनमानस के बीच विश्वास और अधिक मजबूत होगा, जिससे अपराध नियंत्रण में सहायता मिलेगी एवं कानून व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular