हमीरपुर, 02 मई 2025: जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजनाओं की प्रगति, समस्याओं के समाधान और हर घर जल सर्टिफिकेशन को लेकर शुक्रवार को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम कलेक्ट्रेट सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता विधायक सदर डॉ. मनोज प्रजापति और विधायिका राठ मनीषा अनुरागी ने संयुक्त रूप से की।बैठक में सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए गए कि परियोजनाओं को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए।
पाइपलाइन बिछाने के लिए उखाड़ी गई इंटरलॉकिंग को तत्काल ठीक कराने और सभी ग्राम पंचायतों में टंकी निर्माण व पेयजल पाइपलाइन बिछाने का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। विधायकों ने जोर देकर कहा कि जिन घरों में पेयजल कनेक्शन दिए गए हैं, वहां निर्धारित समय पर शुद्ध और स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो। उन्होंने चेतावनी दी कि योजना में किसी भी स्तर पर अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। साथ ही, कार्यों की गुणवत्ता और मानकों की जांच के भी निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन बुंदेलखंड के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने स सकड़ों के पुनर्निर्माण को तत्काल गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने और किसी भी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है और इसमें किसी भी तरह की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी गीतम सिंह, एडीएम नमामि गंगे सुरेश कुमार, संबंधित इंजीनियर, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि, ठेकेदार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।जल जीवन मिशन के तहत हमीरपुर जिले में जल्द ही सभी गांवों में स्वच्छ पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित होने की उम्मीद है, जिससे ग्रामीणों को बेहतर सुविधा मिलेगी।