प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यो की समीक्षा सम्पन्न
ठेकेदारों का भुगतान अविलम्ब किया जाए-अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास
मार्गों के निर्माण में पूरी गुणवत्ता बरतने के निर्देश-श्री मनोज कुमार सिंह
अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन सड़कों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी।
अपर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत चयनित 31 जनपदों में निर्माणाधीन 50 मार्गों के कार्यों की समीक्षा करते हुए बहराइच, बलरामपुर, फैजाबाद, गोरखपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर तथा उन्नाव में कार्य पूर्ण होने के उपरान्त भी ठेकेदारों के भुगतान में विलम्ब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलम्ब ठेकेदारों के भुगतान हेतु सम्बन्धित जनपदों के अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देशित किये। उन्होंने हरदोई तथा कुशीनगर के अधिशासी अभियन्ताओं को निर्धारित बजट का मात्र 10 प्रतिशत ही भुगतान करने पर कड़ी चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि मार्गों के निर्माण में पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य को तेजी से सम्पादित कराया जाए तथा उ0प्र0 ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण से धनराशि निर्गत करने के उपरान्त तत्काल ठेकेदारों को भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि भुगतान करने में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जिन मार्गों पर कार्य हो रहा है उन मार्गों का निरीक्षण अधिशासी अभियन्ताओं तथा सहायक अभियन्ताओं द्वारा नियमित रूप से किया जाय।
अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास ने सोनभद्र तथा चंदौली में वन भूमि से आच्छादित मार्गों को वन विभाग से अनापत्ति प्राप्त कर तत्काल कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित जनपदों के अधिशासी अभियन्ताओं से वन विभाग के साथ संयुक्त रूप से टीम बनाकर वन क्षेत्र की भूमि के लिए क्लीयरेंस लेने के लिए निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि सोनभद्र और चंदौली में 13 मार्ग वन भूमि से आच्छादित हैं, जिन्हें पूर्ण किया जाना है।
श्री सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निर्मित सड़कों को दीपावली तक गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया।