Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhडीएम ही जल जीवन मिशन ग्रामीण के कार्यो की  समीक्षा

डीएम ही जल जीवन मिशन ग्रामीण के कार्यो की  समीक्षा

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यां की समीक्षा किया।  जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यां में तेजी लायें। उन्होने कहा कि ट्यूबवेल, ड्रिल एवं बाउण्ड्रीवाल के कार्यां में तेजी लाएं। उन्होने कहा कि निर्धारित मानक एवं कार्यां की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समय सीमा के अन्दर कार्य कराना सुनिश्चित करें। कहा कि जल जीवन मिशन (ग्रामीण) योजना में जमीन की उपलब्धता संबंधित अधिकारियों से मिलकर सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि जहां-जहां कार्य चल रहा है। उसकी सूची एवं फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जहां-जहां ट्यूबवेल का कार्य पूरा हो चुका है, वहां पर पानी की सप्लाई तत्काल प्रारम्भ कर दी जाये। उन्होने कहा कि यह सरकार की शीर्ष प्राथमिकता का कार्य है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि कार्यां की गुणवत्ता टीपीआई द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) राम बिहारी, सहायक अभियन्ता, एलसी इन्फ्रा एवं के सदस्य और जिला परियोजना इकाई टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular