पी एम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

0
29
कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लेकर समीक्षा बैठक का  आयोजन किया गया।
जिसमें वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपी नेडा  द्वारा बैठक से संबंधित मुख्य ऐजेंडा बिन्दुओं के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया। वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपी नेडा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर अपने घर 3 किलोवाट का पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत कनेक्शन लगवाता है तो इसको लगवाने में खर्च होने वाले 1.80 लाख रुपये में से 1.08 लाख रुपये की सब्सिडी प्राप्त होगी तथा उसके कुल 72 हजार रुपये ही लगेंगे तथा लगभग 25 वर्ष तक  विद्युत बिल में  बचत होगी। इसी प्रकार संयत्र की क्षमता के अनुसार लोग सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने जनपद के लक्ष्य तथा प्रगति रिपोर्ट के विषय  में जानकारी प्राप्त की उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए तथा लक्ष्य की प्रगति बढायी जाए।जिलाधिकारी ने वेंडर्स को आ रहीं समस्याओं को लेकर जानकारी प्राप्त की एवं इसके समाधान के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी एवं समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति बढ़ाएं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में ना आए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर आनंद कटारिया, डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपी नेडा एस. के. सिंह, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here