जिलाधिकारी ने विभागों को दी सख्त हिदायत — गलत डेटा फीडिंग पर होगी कार्रवाई
जनपद हमीरपुर में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास योजनाओं की जून माह की रैंकिंग पुस्तिका के संबंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने की, जबकि मुख्य विकास अधिकारी चंद्र शेखर शुक्ला विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागवार रैंकिंग और ग्रेडिंग की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की रैंकिंग कमज़ोर है, वे अपने कार्यों की प्रगति में तेजी लाएं और प्रदर्शन में सुधार करें।
जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि यदि किसी विभाग द्वारा गलत डेटा फीड किया गया और उससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि वे मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर मासिक प्रगति रिपोर्ट और प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण की सूचना समय पर एवं सही ढंग से अपलोड करें।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी पैरामीटर में जनपद की रैंक नीचे न आने पाए, इसके लिए सभी विभागों को योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होगा। विशेष रूप से आईजीआरएस जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश भी दिए गए।
समीक्षा बैठक में डिप्टी कलेक्टर कड़ेदीन शर्मा, डीआईओएस एम.के. गुप्ता, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार मिश्रा, उप निदेशक कृषि डॉ. प्रमोद कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी घनश्याम वर्मा, एलडीएम संगम लाल वर्मा समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।