अवधनामा संवाददाता
विशेष अभियान में ताकत झोंकने के दिए निर्देश
बाराबंकी। मतदाता पुनरीक्षण के लिए शुरू हुए वोटर चेतना विशेष अभियान का प्रथम चरण संपन्न होने के बाद भाजपा ने अभियान की समीक्षा बैठक गुरुवार को आयोजित की।
जिला कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि गत 4 व 5 नवंबर को चलाए गए अभियान में कार्यकर्ताओं ने अथक मेहनत की है। परिणाम भी अपेक्षित आए हैं मगर वोटर बढ़वाने में अभी बहुत मेहनत करने की जरूरत है। कहा कि वोटर चेतना विशेष अभियान का द्वितीय चरण आगामी 25 व 26 नवंबर को होगा।बताया कि नाम बढ़वाने की ऑनलाइन प्रक्रिया जारी है।ऑनलाइन वोट बढ़वाने एवम मतदाता सूची में अपने नाम को चेक करने के तरीकों से कार्यकर्ताओं को रूबरू कराया।जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने अभियान के प्रथम चरण की प्रगति आख्या प्रस्तुत की।संचालन जिला महामंत्री संदीप गुप्ता ने किया। इस अवसर पर लोकसभा विस्तारक यश मिश्रा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गुरु शरण लोधी, महामंत्री शील रत्न मिहिर, विजय आनंद बाजपेई, रचना श्रीवास्तव, दिलीप मिश्रा, सुशील जायसवाल, रामेश्वरी त्रिवेदी, प्रमोद तिवारी, भरत लाल सिंह, अरुण सिंह, राम सिंह चौहान मौजूद रहे।