Wednesday, September 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiविशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक

विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक

Review meeting of Special Communicable Disease Control and Dastak Campaign

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी (Barabanki)। संचारी रोगों तथा दिमागी बुखारों पर प्रभावी नियंत्रण व इनके त्वरित सुचारू इलाज हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट लोक सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी संचारी रोग नियंत्रण हेतु अपने विभागों द्वारा संपादित की जाने वाली गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालन करें। सीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशाओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरूक करेंगी, इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री एंव आशा सम्भावित कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए लोगों को कोविड से बचाव हेतु भी जानकारी देंगी। सभी विभागों का मास्टर प्लान प्राप्त हो गया है। उसी के अनुरूप सभी विभाग आगे आकर कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान में आशा व आंगनबाड़ी साथ मे अनिवार्य रूप से भ्रमण करे, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के दौरान जन जागरूकता कार्यक्रम, एण्टी लार्वा व फाॅगिंग कराई जायेगी। उन्होने निर्देश दिया कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार से सम्बन्धित रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जनपद, ब्लाक तथा पंचायत व ग्राम स्तरों पर विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनायें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण एवं प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular