मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक

0
42
सिद्धार्थनगर। कोविड-19 एवं विकास कार्यो की प्रगति समीक्षा बैठक आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अनिल कुमार सागर की अध्यक्षता तथा जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग एवं अपर जिलाधिकारी सीताराम गुप्ता की उपस्थिति में मंगलवार को अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे आयुक्त अनिल कुमार सागर ने खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष धान खरीद का लक्ष्य पूर्ण करे तथा किसानों के बकाये का भुगतान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। आयुक्त द्वारा गौशाला निर्माण व संचालन में व्यय की गयी धनराशि का उपभोग प्रमाण-पत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सभी उपजिलाधिकारी व खण्ड विेकास अधिकारी ने अवगत कराया कि उपभोग प्रमाण-पत्र उपलब्ध करा दिया गया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद की सभी गौशालाओं का निरीक्षण कर उन्हे क्रियाशील कराये तथा वहां पर हरा चारा, पानी, भूसा आदि की समुचित व्यवस्था कराये। आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के अंन्तर्गत शौचालय निर्माण के प्रगति की समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास शहरी, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के कार्य में प्रगति लाये जाने का निर्देश दिया गया। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में राशन की रिक्त चल रही दुकानो को संचालित कराने तथा दुकानों के निलंबन की कार्यवाही से पहले खुद जाकर जांच कर लिया जाए उन्होंने आई.जी.आर.एस., राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन (राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन (बाल स्वास्थ्य गारन्टी योजना), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन (जननी सुरक्षा योजना), तथा अन्य विभागों के प्रगति की समीक्षा किया।
पेंशन योजनाओ का चिन्हीकरण एवं सत्यापन कराये जाने का भी निर्देश भी दिया। आयुक्त अनिल कुमार सागर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत मिलने वाले लाभ दिलाने तथा गोल्डेन कार्ड बनाया जाये। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले माह तक अपने विभाग का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर ले। जिला स्तरीय अधिकारी क्षेत्र भ्रमण अवश्य करे। इस अवसर पर डीएफओ आकाशदीप बधावन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. इन्द्र विजय विश्वकर्मा, पीडी सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेष मणि सिंह, उपकृषि निदेषक लाल बहादुर यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. राहुल गुप्ता, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी कुलकर्णी, अधि.अभि. लोनिवि.नलकूप, जल निगम, सिंचाई निर्माण खण्ड, तथा समस्त कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here