विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक

0
169

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़ । जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विद्युत वितरण खण्डवार विद्युत देयकों की वसूली एवं लाइन ट्रेन्ड की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि अपने-अपने संबंधित खण्डों में विद्युत देयकों की वसूली में तेजी लायें। इसी के साथ ही जितने भी नेवर पेड कनेक्शन हैं, उनकी मानीटरिंग करें। जिन उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत देयकों के सापेक्ष विद्युत बिल का भुगतान किया जा रहा है, उनके विद्युत कनेक्शन को चालू रखा जाय तथा जिन उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल का भुगतान नही किया जा रहा है, उनके विद्युत कनेक्शन को काटना सुनिश्चित करें। साथ ही सब स्टेशनवार विद्युत डिस्कनेक्शन का लक्ष्य आवंटित किया गया है, उसकी बराबर मानीटरिंग करते रहें। उन्होने कहा कि जिन विद्युत उपभोक्ताओं की केवाईसी ली जा रही है, उसके सम्बन्ध में कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने समस्त खण्डों के अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि मीटर आधारित बिलिंग को बढ़ायें। उन्होने समस्त अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि खण्डवार जिन विद्युत उपभोक्ताओं को आरसी जारी किया गया है, उनसे संबंधित वसूली में तेजी लायें। इसी के साथ ही जिन विद्युत उपभोक्ताओं को आरसी जारी की गयी है, उनकी खण्डवार सूची बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि विद्युत विभाग द्वारा जो योजनायें संचालित हैं, उसकी बराबर मानीटरिंग करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता विद्युत, सहित समस्त विद्युत वितरण खण्डों के अधिशासी अभियन्ता उपस्थित थे ।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here