Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeMarquee 50 लाख रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं एवं अन्य विकास कार्यों...

 50 लाख रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

 

अवधनामा संवाददाता 

प्रयागराज : जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में 50 लाख रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कृषक कल्याण केन्द्र, आयुर्वेदीक महाविद्यालय हण्डिया, तरणताल का जीर्णोद्धार, हेल्थ वेयरनेस सेंटर का निर्माण कार्य, पालीटेक्निक जसरा, अग्निशमन केन्द्र कोरांव, युनानी मेडिकल कालेज, राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद, विधि विज्ञानशाला फाफामऊ, निषादराज पार्क का निर्माण, विकास खण्ड जसरा में मिनी स्टेडियम, सीएससी कोटवा का निर्माण कार्य, टीबी सप्रू के उच्चीकरण, कोरांव में आवासीय भवन के निर्माण कार्य, सोरांव में आईटीआई के निर्माण कार्य, लाक्षागृह, राष्ट्रीय महिला विश्वविद्यालय फूलपुर, फाफामऊ पाॅलिटेक्निक, खेलगांव, रज्जू भईया, यूनिवर्सिटी में कराये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने श्रृंगवेरपुर, सहसों एवं फूलपुर में कृषक कल्याण केन्द्र के कार्य को तेजी से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने हेल्थ वेयरनेस सेंटरों के निर्माण कार्य में जमीन की उपलब्धता को जल्द से जल्द सुनिश्चित करा लेने के लिए कहा साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने पर स्वास्थ्य विभाग के एई अवधेश गुप्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिए कहा है, इसके साथ ही इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी बनाए गये डाॅ0 अशोक कुमार को स्पष्टीकरण तलब किया। लाक्षागृह के निर्माण कार्य में भी देरी पर नाराजगी जताते हुए कार्य को जल्द से पूरा कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सेतु निगम के अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट में जिस भी वजह से कोई रूकावट आ रही है, तो उसकी सूची हमें उपलब्ध करायें, जिससे की जल्द से जल्द इन रूकावटों को दूर कर कार्य को पूरा कराया जा सके। राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराये जा रहे विधि विज्ञानशाला फाफामऊ, कोरांव में आईटीआई का निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी के अधिकारियों से कहा कि जिस कार्य के लिए बजट उपलब्ध है, उस कार्य को समय से पूरा करायें। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया करते हुए कहा कि मैनपाॅवर को बढ़ाकर कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करायें। जिलाधिकारी ने पूरे हो चुके निर्माण कार्यों में इलेक्ट्रिक से सम्बंधित कार्य नहीं हुआ है, तो उसकी सूची बनाकर हमें उपलब्ध करायें। उन्होंने सभी संस्थाओं को लक्ष्य तय करके कार्य को करने को कहा है साथ ही सभी संस्थायें अपने मानीटरिंग आफिसर तय कर लें और उन्हें टीम बनाने की जिम्मेदारी देते हुए निर्माण कार्यों की मानीटरिंग करायें साथ ही उनकी जिम्मेदारी भी तय की जाये। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से जुड़े हुए कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास की लिस्ट बनाकर उपलब्ध करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी  जितेेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular