कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में प्रत्येक ब्लॉक से एक सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले प्राथमिक, जूनियर एवं कम्पोजिट विद्यालयों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें बजीरगंज विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति एवं अध्यापकों की संख्या तथा निपुण की स्थिति के विषय में जाना तथा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अध्यापक को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाया जाए तथा ग्राम प्रधान को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया गया नसीरपुर नरौली के विद्यालय को लेकर अभिलेख पूर्ण होने एवं विद्यालय में छात्रों की कम संख्या को लेकर नाराजगी व्यक्त की एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय को चैक किया जाए। गनुपुरा विद्यालय को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शैक्षिक परिवेश में सुधार करें शैक्षिक गुणवत्ता पर लापरवाही न बरती जाए। प्राथमिक विद्यालय घंसूरपुर को लेकर भी चर्चा की गई बच्चों की कम संख्या को लेकर अध्यापकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों में टीएलएम का प्रयोग करें शैक्षिक गुणवत्ता पर लापरवाही ना बरती जाए छात्र उपस्थिति कम रही तो अध्यापकों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि आज बैठक में उपस्थित हुए सभी अध्यापकों को पीएम श्री विद्यालय इटायला माफी का भ्रमण कराया जाए ताकि वहां की स्थिति से अवगत हो सकें। स्कूलों के स्तर को सुधारने के लिए निर्देशित निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों में अध्यापक शालीन पोशाक पहन कर जाएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, खंड शिक्षा अधिकारी बहजोई मुंशी लाल पटेल एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी तथा अध्यापक गण उपस्थित रहे।
Also read