अवधनामा संवाददाता
योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं – जिलाधिकारी
प्रयागराज : जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता सिंचाई नहर प्रखण्ड को रोस्टर के अनुसार निर्धारित समय पर नहरों में टेल तक पानी पहुंचाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने मनरेगा के द्वारा बनाये जा रहे चैकडैमों की जांच लघु सिंचाई विभाग के अभियंता द्वारा निरंतर किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सिंचाई की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए सिंचाई के लिए पानी की स्थिति की जानकारी ली। विद्युत विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने विभागों पर बिजली के बिल बकाया की धनराशि के भुगतान किए जाने हेतु सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने नई सड़कों की निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया है कि गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ कार्यों को पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए पीएम किसान सम्मान निधि, सोलर पम्पों की आपूर्ति की स्थिति, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करना तथा उनके लिए चारा-भूसा की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कहा कि प्रत्येक गोवंश आश्रय स्थलों पर चारे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने वृहद गोशाला एवं माॅडल गोशाला का डीपीआर तैयार किए जाने के लिए मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात के दिनों में बीमारियां ज्यादा फैलती है, इसलिए निराश्रित गो आश्रय स्थलों में निराश्रित गोवंशों के टीकाकरण का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को दिया है। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को माॅडल गोशाला का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलो में संरक्षित गोवंशों की ईयर टैगिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए शेष बचे हुए सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। कायाकल्प योजना के तहत प्राथमिक स्कूलों में कराये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने शेष बचे हुए कार्यों को प्राथमिकता पर कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों को शीघ्रता से पूर्ण किए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से दवाओं की उपलब्धता एवं एम्बुलेंस की जानकारी लेते हुए निरंतर मानीटरिंग करते रहने के लिए निर्देशित किया है। बैठक में जिलाधिकारी ने पाइप पेयजल योजनाओं, खाद्यय सुरक्षा, सामूहिक विवाह, कन्या सुमंगला योजना, पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी ढंग से लक्ष्य के सापेक्ष कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जितेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।