गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा दिनांक 22.06.2025 की रात्रि आगामी मोहर्रम पर्व को शांति, सौहार्द व कानून-व्यवस्था के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कैंप कार्यालय से जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों के साथ गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान महोदय ने संवेदनशील स्थानों की पहचान एवं सतर्कता हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित संवेदनशील स्थानों, ताजियादारियों के मार्गों एवं विवादग्रस्त क्षेत्रों की पूर्व पहचान कर वहां विशेष सतर्कता बरतने और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करना सुनिश्चित करें साथ ही शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए ऐसे व्यक्तियों की सूचीबद्ध पहचान की जाए जो पूर्व में अफवाह फैलाने, झगड़ा कराने या माहौल बिगाड़ने में संलिप्त रहे हैं।
इनकी निगरानी हेतु बीट प्रभारी सक्रिय रहेंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर निरोधात्मक कार्यवाही करेंगे। त्योहार के दौरान जुलूस मार्गों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं संभावित विवादित स्थलों पर ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करे।सभी थाना प्रभारी स्थानीय शांति समिति/पीस कमेटी की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए उनके साथ समयबद्ध बैठकों का आयोजन कर समन्वय स्थापित करे तथा सभी धर्मगुरुओं व गणमान्य नागरिकों से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील करे। जुलूस एवं ताजियादारी निकालने के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य किया गया है।
किसी भी आयोजन में ध्वनि विस्तारक यंत्रों व मार्गों के उपयोग हेतु निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित करवाया जाए। जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की स्टैटिक एवं मोबाइल ड्यूटी लगाई जाएगी। साथ ही संभावित भीड़ नियंत्रण व आपात स्थिति से निपटने हेतु मॉक ड्रिल भी कराई जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांति एवं सौहार्द के वातावरण में त्योहार सम्पन्न कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी सम्वेदनशीलता, सक्रियता एवं सतर्कता से कार्य करें। अंत में महोदय ने समस्त अधिकारियों से मैदान में सक्रिय रहकर जनसंपर्क करने, जनता में विश्वास बनाए रखने तथा किसी भी सूचना या विवाद पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।