बस्ती । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु अवशेष गणना प्रपत्रों के संग्रहण/डिजटाइजेशन, नो मैपिंग तथा ASD Electors के सम्बन्ध में उक्त कार्य में लगे समस्त उच्च अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुयी।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए गणना-प्रपत्रों के संग्रहण/डिजिटाइजेशन के साथ निम्न बिन्दुओं से सम्बन्धित कार्य किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अवशेष फार्मों का डिजिटाइजेशन अगले 02 दिवस में पूर्ण कराने हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि जिन बीएलओ ने ऐसे मतदाता का नाम जिनका नाम वर्ष 2003 की मतदाता की सूची में है को थर्ड कैटेगरी (नो मैपिंग) में त्रुटिवश डाल दिया है, उन्हें बीएलओ एप पर रिवेरिफाई करते हुए प्रथम व द्वितीय कैटेगरी में डाला जाय, ASD electors की जांच पुनः कर लें कि ऐसा कोई मतदाता जो वर्तमान की मतदाता सूची में है, उसे ASD category option से ईआरओ द्वारा ईसीआई नेट के माध्यम से रोल बैक करते हुए बीएलओ एप से सही किया जाना है, जिन-जिन बूथों पर 100 प्रतिशत कार्य हो गया है वहां पर बीएलओ द्वारा बीएलए के साथ मीटिंग करते हुए उन्हें ASD electors की सूची प्राप्त करा दें तथा ASD electors की death category की जांच कर लें कि कोई भी ऐसा व्यक्ति मतदाता सूची में न रह गया हो, जिसकी मृत्यु हो गयी है।
उन्होंने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 310-बस्ती सदर तथा 311-महादेवा (अ०जा०) के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा उनके सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि अगले दो दिवस में 100 प्रतिशत गणना प्रपत्रों के संग्रहण का कार्य कर लिया जाय तथा ईसीआई नेट पर प्रदर्शित नो मैपिंग तथा ASD electors की सूची घटते हुए क्रम में जांच करते हुए रिवेरिफाई करा लें। यदि किसी भी मतदाता को गलत कैटेगरी में डाल दिया गया है तो रोल बैक करते हुए बीएलओ एप से ठीक कर लिया जाय तथा जिन बूथ लेवल अधिकारी विशेषतः महिला या दिव्यांग को किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत है तो उनके सहायक के रूप में अतिरिक्त तैनाती कर दी जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक के अन्त में उपस्थित समस्त अधिकारियों को पुनः निर्देशित किया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य यथा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की गंभीरता के दृष्टिगत् किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव निगम, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, परियोजना निदेशक राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी, समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।





