श्रद्धापूर्वक मनाया श्री 1008 शान्तिनाथ भगवान के जन्म तप व मोक्ष कल्याणक

0
137

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। श्री पार्श्वनाथ धर्म प्रभावना कमेटी द्वारा श्री 1008 शान्तिनाथ भगवान के जन्म तप व मोक्ष कल्याणक हर्षोल्लास एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
मौहल्ला जाटवान स्थित श्री दिगम्बर जैन मन्दिर किरपी वाई जी में सर्वप्रथम अभिषेक अरूण कुमार जैन एवं शान्तिधारा करने का सौभाग्य अतुल जैन, मनन जैन, भारत भूषण जैन, सुधीर जैन को प्राप्त हुआ। श्री जी के समक्ष 16 दीपों से आरती का सौभाग्य श्रीमती अंजु जैन को मिला। जन्म कल्याणक एवं तप कल्याणक का श्री जी के चरणो में गोला समर्पित करने का सौभाग्य श्रीमती अंजलि जैन, श्रीमती सुनीता जैन को प्राप्त हुआ। भगवान के मोक्ष कल्याणक पर मोदक लडडू अरूण कुमार जैन व श्रीमती शशी जैन द्वारा श्री जी के चरणों में समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त किया। श्री पारसनाथ धर्म प्रभावना कमेटी द्वारा कुष्ठ आश्रम, बेहट रोड, कुष्ठ आश्रम, शारदा नगर एवं रेलवे स्टेशन पर नाश्ते के पैकेट वितरण किये गये। श्री जी के मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष में कमेटी द्वारा कृत्रिम अंग में सहयोग, प्रभु जी की रसोई में सहयोग, पशु पक्षी रक्षा केन्द्र एवं गऊशाला में दान राशि दी गयी। इस मौके पर राकेश जैन, प्रवीण जैन, राजीव जैन, अनिल जैन, प्रदीप जैन, दीपेश जैन, राजू जैन, विपिन जैन, अर्जुन जैन, नवीन जैन, मधु जैन, प्रीति जैन, सुधा जैन, शशी जैन, प्राची जैन, सुजाता जैन, दीपा जैन आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here