जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई सी.एम. डैस बोर्ड के अन्तर्गत राजस्व की समीक्षा बैठक

0
29

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में सी.एम. डैस बोर्ड के अन्तर्गत राजस्व की समीक्षा बैठक सिद्धार्थ सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने जानाकरी देते हुए बताया कि जनपद को शासन द्वारा 1700 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष 346 लाभार्थियों को ऋण वितरण करा दिया गया है। गेहूॅ खरीद की समीक्षा के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 01 अप्रैल 2025 से गेहॅ की खरीद शुरू हुई है। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि गेहूॅ क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर गेहूॅॅ खरीद में प्रगति लाने हेतु किसानों से वार्ता कर उन्हें जागरूक करें। राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने ई-खसरा फीडिंग, खुर्रा बटवारा, निर्विवाद वरासत, 05 वर्ष से अधिक लम्बित मुक्दमों आदि की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि धारा-34, धारा-80 एवं 05 साल एवं 03 साल के राजस्व वादों का शतप्रतिशत निस्तारण करायें। आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान वसूली की प्रगति ठीक न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

मण्डी की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के अन्तर्गत कोई भी प्रकरण लम्बित नही होना चाहिए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को निर्देश दिया कि रैकिंग में ई, डी और सी श्रेणी प्राप्त करने वाले विभागों को नोटिस जारी करें। आईजीआरएस की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं अन्य सभी प्रकरणों का समय से निस्तारण कराये। कोई प्रकरण लम्बित नही होना चाहिए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कि जनपद की रैकिंग खराब नही होना चाहिए। सभी लोग ठठीक ढंग से कार्य करें। जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली बढ़ाकर लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा आबकारी, स्टाम्प कर, भू-राजस्व वसूली, व्यापार कर, मण्डी समिति, खनन विभाग, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य विभागों की समीक्षा की गयी तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गौरव श्रीवास्तव, समस्त उपजिलाधिकारी न्यायिक, समस्त तहसीलदार, सहायक महानिरीक्षक राजेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु कुमार, एआरटीओ सुरेश कुमार मौर्य, नायब तहसीलदार, आर0ए0, सी.आर.ए., एलआरसी, समस्त ई.ओ. व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here