तीन बड़े बकायेदार सहित उन्नीस का काटा कनेक्शन
बांसी सिद्धार्थनगर। विद्युत केंद्र बांसी के अंतर्गत चिन्हित क्षेत्रों हॉटस्पॉट एरिया में बिजली चोरी रोकने और राजस्व बढ़ाने का अभियान बुधवार को चलाया गया।
बिजली निगम के एसडीओ बांसी, दशरथ राम ने बताया कि अभियान के तहत जांच करने के लिए छह टीम गठित की गई है। इसमें दो गांव को हॉटस्पॉट चुना गया है। जिसमें जीवा एवं पेड़ारी बुजुर्ग में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया।
टीम ने बुधवार को दो गांव जीवा एवं पेड़ारी बुजुर्ग में चेकिंग अभियान के तहत 180 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन चेक किया गया। जिसमें नौ उपभोक्ताओं का कुल 14 किलोवाट भार वृद्धि की गई। वहीं तीन उपभोक्ताओं को नवीन कनेक्शन दिया गया। तो दो उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन किया गया। वहीं 15 उपभोक्ताओं का केबल तार परिसर से निकलकर बाहर स्थापित किया गया।
अभियान के दौरान 15 उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर लगाया गया। चार उपभोक्ताओं के खराब मीटर बदलकर उन्हें नया मीटर दिया गया। वहीं 19 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए जिनका कुल बिजली बकाया 87 लाख रुपया था।
साथ ही तीन ऐसे बड़े उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए जिनका बिजली बिल बकाया एक लाख रुपए से ऊपर था। वहीं 80 उपभोक्ताओं के यहा से 2.40 लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई।